India Ground Report

New Delhi : व्यापार मेला में मशहूर गायक जसबीर जस्सी ने अपनी प्रस्तुति से मोहा लोगों का मन

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मंगलवार को दिल्ली दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक जसबीर जस्सी ने अपनी सदाबहार प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान के एम्फीथियेटर वन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक संजीव झा, दिल्ली सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनीष गुप्ता, डीएसआईआईडीसी के एमडी संजीव मित्तल, डीएसआईआईडीसी की ईडी एवं दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद की सचिव मोनिका प्रियदर्शी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। दिल्ली दिवस समारोह का आयोजन दिल्ली सरकार की ओर से डीएसआईआईडीसी एवं साहित्य कला परिषद दिल्ली सरकार द्वारा किया गया।

दिल्ली दिवस पर पैरा ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी उपस्थिति अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में वसुधैव कुटुंबकम पर प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। फिर वो पल आया जिसका इंतजार दर्शकों से खचाखच भरा एंफी थियेटर कर रहा था। जैसे ही जसवीर जस्सी मंच पर आए दर्शकों ने जोरदार तालियों से अपने चहते गायक का स्वागत किया। मशहूर गायक जसबीर जस्सी ने कार्यक्रम की शुरुआत सूफी गीत से किया। अमीर खुसरो की छाप तिलक… तोहसे नयना मिलाइके.. से गायिकी की छाप छोड़ते हुए दर्शकों को जोश में भर दिया। इसके बाद अपनी जोशीली गायिकी से जस्सी ने लोगों में जोश भरते हुए दिल्ली दिवस समारोह को यादगार बना दिया। जय जय शिव शंकर… दिल ले गई कुरी गुजरात की… एक के दो दो के चार… साथ दर्जनों गीत गाकर लोगों को संगीत से सराबोर कर दिया।

Exit mobile version