India Ground Report

New Delhi : भारत में 2 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की एंट्री

New Delhi: Entry of 2 life insurance companies in India

नई दिल्ली: (New Delhi) इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने भारत में 2 नई कंपनियों के इंश्योरेंस लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। IRDAI ने एको लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड और क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड को यह मंजूरी 25 मार्च 2023 को आयोजित 121वीं बैठक में दिया है।IRDAI ने इंश्योरेंस बिजनेस करने के लिए यह मंजूरी 12 साल बाद दी है। इससे पहले साल 2011 में लाइसेंस के लिए मंजूरी दी गई थी। इन दोनों कंपनियों को लाइसेंस देने के बाद भारत में इंश्योरेंस बिजनेस ऑपरेटिंग कंपनियों की संख्या 26 हो गई है।IRDAI ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इन दोनों कंपनियों के अलावा 20 इंश्योरेंस कंपनियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग स्टेज में पेंडिंग हैं।एको पहले से ही एको जनरल इंश्योरेंस नाम की एक इंश्योरेंस कंपनी चलाती है। यह जनरल अटलांटिक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) जैसी कंपनियों से बैग्ड है। अक्टूबर 2021 में कंपनी यूनिकॉर्न बनने के बाद अब पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही है। एको अभी ऑटो, हेल्थ एंड ट्रैवल सेगमेंट्स में इंश्योरेंस देती है। साथ ही, एको कैब-एग्रीगेटर ओला और अमेजन के साथ मिलकर इनके ऐप के जरिए स्माल साइज का इंश्योरेंस प्रोबाइड करती है।एको, डिजिट और प्लम जैसी इंश्योरटेक कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बाद बड़ी मात्रा में ग्राहकों ने छोटे बीमा कवर वाले इंश्योरेंस खरीदे हैं।

नई कंपनियों के इंश्योरेंस लाइसेंस को मंजूरी

बिजनेस ऑपरेटिंग कंपनियों की संख्या 26 हो गई
-पहले साल 2011 में लाइसेंस के लिए मंजूरी दी गई थी
-कोविड के बाद इंश्योरटेक कंपनियों ने जुटाया पैसा
-20 इंश्योरेंस कंपनियों के लाइसेंस पेंडिंग

दुनिया में सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस मार्केट शेयर
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड भारत की सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन है, जिसके पास दुनिया में सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस मार्केट शेयर है। क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड इसी की इंश्योरेंस कंपनी है।

Exit mobile version