India Ground Report

New Delhi : असम और तमिलनाडु की आठ राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 19 जून को

नई दिल्ली : (New Delhi) चुनाव आयोग (Election Commission) ने असम और तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। 8 सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त हो रहा है।

असम से दो सदस्यों मिशन रंजन दास और वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (Mission Ranjan Das and Virendra Prasad Vaishya) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इके अलावा तमिलनाडु से छह सदस्यों अंबुमणि रामदॉस, एम. शनमुगम, एन. चंद्रशेखरन, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, पी. विल्सन और वाइको का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

Exit mobile version