India Ground Report

New Delhi: ईडी का आम आदमी पार्टी नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (Wednesday) दिल्ली सरकार की कथित आबकारी नीति घोटाला से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और एनसीआर में आम आदमी पार्टी नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई ठिकानों पर छापा मारा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला दूसरे पार्टी नेता हैं, जिनके घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। सिंगला ने विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। सिंगला गोवा के पार्टी प्रभारी के साथ एमसीडी के सह प्रभारी भी हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले मटियाला से पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर 23 मार्च को छापेमारी की थी।

Exit mobile version