India Ground Report

New Delhi : चैत्र शुक्लादि, गुड़ी पड़वा, उगादी आदि त्योहारों के कारण बुधवार को संसद में रहेगा अवकश

नयी दिल्ली : चैत्र शुक्लादि, गुड़ी पड़वा, नव संवत्सर आदि त्योहारों के कारण संसद के दोनों सदनों में बुधवार को अवकाश रहेगा। अब लोकसभा और राज्यसभा की बैठक 23 मार्च को होगी।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे बैठक के फिर शुरू होने पर कहा कि 22 मार्च को देश के विभिन्न भागों में चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, नवरोज सहित विभिन्न त्योहार मनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने यह अनुरोध किया था कि सदन की बैठक 22 मार्च के बजाय उसके अगले दिन हो ताकि वे इन त्योहारों में भाग ले सकें।

सभापति ने कहा कि सदस्यों के अनुरोध को देखते हुए सदन की बैठक 22 मार्च को नहीं होगी। उन्होंने सदस्यों और देशवासियों को ये त्योहार खुशी के साथ मनाने की शुभकामनाएं दीं।

वहीं, लोकसभा में एक बार के स्थगन के बाद बैठक शुरू होने पर पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल चैत्र शुक्लादि, गुड़ी पड़वा, नव संवत्सर, चेटी चंड जैसे त्योहार मनाये जाने को लेकर देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को इन त्योहारों के मद्देनजर अवकाश के आग्रह प्राप्त हुए थे। ऐसे में 22 मार्च को सदन में अवकाश का प्रस्ताव किया जाता है।

Exit mobile version