India Ground Report

New Delhi : पुरानी रंजिश के चलते दिल्ली के राज पार्क इलाके में व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी

नयी दिल्ली : दिल्ली के राज पार्क इलाके में दो व्यक्तियों ने 28 वर्षीय शख्स को कथित रूप से गोली मारकर जख्मी कर दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वारदात बृहस्पतिवार को हुई थी जिसके आरोपियों की पहचान अरूण और इस्माइल के तौर पर हुई है।

पीड़ित राज कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि करीब साल भर पहले उसका अरूण से किसी बात पर विवाद हो गया था। बृहस्पतिवार को अरूण और इस्माइल उससे मिलने आए और उनके बीच झगड़ा होने लगा।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों ने देसी तमंचे से दो गोलियां चलाईं जिसमें से एक गोली राजकुमार के घुटने में लगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 34 (साझा मंशा) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version