India Ground Report

New Delhi : डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

नई दिल्‍ली : (New Delhi) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह पहले लगाए गए 25 फीसदी टैर‍िफ से अतिरिक्त होगा। इस तरह भारत पर अब 50 फीसदी टैर‍िफ होगा।

भारत के साथ व्यापार तनाव को और तेज करते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने (impose an additional 25 percent tariff) के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह बढ़कर कुल 50 फीसदी हो गया है। इससे पहले 30 जुलाई को ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है। उन्‍होंने घोषणा की थी कि वह अगले 24 घंटों में नई दिल्ली पर टैरिफ “काफी हद तक” बढ़ा देंगे क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा है।

ट्रंप की ओर से साइन किए गए आदेश के मुताबिक यह टैरिफ 21 दिनों के भीतर प्रभाव में आएगा, जो 27 अगस्त, 2025 से भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले सामानों पर लागू होगा। हालांकि, जो वस्तुएं इस तारीख से पहले रवाना हो चुकी होंगी, वो 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका पहुंच जाएंगी, उन्हें इस शुल्क से छूट मिलेगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक होगा, जबकि कुछ खास मामलों में छूट भी दी जा सकती है।

Exit mobile version