India Ground Report

New Delhi : श्लॉस बैंगलोर की स्टॉक मार्केट में निराशाजनक लिस्टिंग, बाद में हुई खरीदारी से संभले शेयर

नई दिल्ली : (New Delhi) लीला ग्रुप के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर के शेयरों की निराशाजनक लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि लिस्टिंग के बाद खरीदारों ने लिवाली करके निवेशकों की निराशा को काफी हद तक कम कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 435 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर इनकी एंट्री 6.55 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 406.50 रुपये के स्तर पर हुई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 6.67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 406 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए।

स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले श्लॉस बैंगलोर के शेयरों की थोड़ी देर बाद ही खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण इसकी चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली होने के बावजूद ये शेयर लगातार ऊपर चढ़ता गया। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद श्लॉस बैंगलोर के शेयर 433.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह आईपीओ निवेशक अभी तक के कारोबार के बाद सिर्फ 0.29 प्रतिशत के नुकसान में थे।

श्लॉस बैंगलोर का 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 में से 28 में तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये आईपीओ 4.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ खुलने के पहले 23 मई को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए भी 1,575 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की थी। आईपीओ के जरिए 5.75 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं।

Exit mobile version