India Ground Report

New Delhi : गंदे पानी की आपूर्ति काे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को लगाई फटकार

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के कुछ इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति के मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली जल बोर्ड को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय (Chief Justice DK Upadhyay) की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आप लोगों को सीवर मिक्स पानी पीने के लिए कह रहे हैं। जब तक कोई कोर्ट नहीं आ जाता तब तक आप खुद वहां जाकर चेक भी नहीं करते हैं।

हाई कोर्ट ने पूर्वी दिल्ली के योजना विहार इलाके में पुरानी पाइपलाइन बदलने के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को चेतावनी दी कि नाकाम रहने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। हाई कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों को सीवर मिला हुआ पानी मिल रहा है, इससे ज्यादा दुखद क्या हो सकता है। हालांकि, हाई कोर्ट ने मामले का दायरा बढ़ाकर उसमें पूरी दिल्ली को शामिल करने से इनकार किया। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप अगर पूरी दिल्ली का मुद्दा उठाएंगे तो हाई कोर्ट के लिए उसे मानिटर करना मुश्किल होगा।

दरअसल पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। पूर्वी दिल्ली के लोगों ने इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड से शिकायत की। इनकी शिकायत के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को पेयजल से संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश देते हुए निरीक्षण कर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कई लोगों के घरों में काले रंग का पानी आ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को दिल्ली के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना चाहिए। कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि आप पेयजल के लिए आने वाले पानी का रंग देखिए। आप घर-घर जाकर पानी की जांच कीजिए और उसके बाद कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कीजिए।

याचिका पेशे से वकील ध्रुव गुप्ता (Dhruv Gupta) ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पूर्वी दिल्ली के योजना विहार, आनंद विहार, जागृति एन्क्लेव और आसपास के दूसरे इलाकों में आपूर्ति किए जाने वाला पेयजल काफी दूषित है। इन इलाकों में आने वाले पानी में सीवर का पानी भी मिलता है जिसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले लोग काफी जोखिम में हैं।

Exit mobile version