नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को आज दो ने जज मिले। दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस विभू बाखरु (Delhi High Court Vibhu Bakhru) ने बुधवार को वकीलों- अजय दिगपाल और हरीश वैद्यनाथन शंकर को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने 6 जनवरी को दोनों जजों की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। दोनों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अगस्त, 2024 में अनुशंसा की थी।