India Ground Report

New Delhi : दिल्ली सरकार ने जुलाई से सितंबर के लिए घोषित किए चार ड्राई डे

मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और ईद पर दिल्ली में शराब की बिक्री पर रहेगी रोक
नई दिल्ली: (New Delhi)
दिल्ली सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जुलाई से सितंबर की अवधि के लिए चार ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किये हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी विभाग से ड्राई डे को लेकर आए प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

जुलाई से सितंबर महीने के दौरान मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और मिलाद-उन-नबी/ईद-ए-मिलाद का पर्व पड़ रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा शुष्क दिवस के रूप में चिह्नित इन दिनों पर शराब की बिक्री और उपभोग की अनुमति नहीं होगी।केजरीवाल सरकार ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य धार्मिक और राष्ट्रीय उत्सवों के दौरान सम्मानजनक और गंभीर माहौल बनाए रखना है।

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी और 28 सितंबर को मिलाद-उन-नबी/ईद-ए-मिलाद का पर्व पड़ रहा है। सरकार ने इन पर्वों को ड्राई डे के रूप में शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार हर 3 माह में ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है। इसी परिप्रेक्ष्य में यह सूची जारी की गई है।

Exit mobile version