पाकिस्तान के निदा डार की बराबरी की
नई दिल्ली : (New Delhi) लंदन के द ओवल (Oval in London) में शुक्रवार को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International match) के दौरान भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने करियर का 144वां विकेट लेकर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan)की पूर्व कप्तान निदा डार की बराबरी भी कर ली।
महिला टी20आई में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की (Australian) पूर्व तेज गेंदबाज़ मेगन शट के नाम है, जिन्होंने 151 विकेट लिए हैं। दीप्ति शर्मा महिला टी20आई में 100 विकेट (100 wickets in women’s T20I) लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ भी हैं। अब उनके बाद राधा यादव इस सूची में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
27 वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू (T20I debut against Australia) किया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 विकेट पर 10 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 international cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़:1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट, 2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 144 विकेट *,3. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट,4. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 138 विकेट और 5. हेनरिएटे इशिम्वे (रवांडा) – 132 विकेट।