India Ground Report

New Delhi : अलीपुर के मुखमेलपुर ड्रेन में मिला युवक का शव

नई दिल्ली: (New Delhi) बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के मुखमेलपुर 6 नंबर ड्रेन में एक युवक का शव मिला है। सुबह के समय जब स्थानीय लोग घूमने के लिए निकले तो लोगों ने शव को देखा। दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और क्राइम टीम ने ड्रेन से शव को बाहर निकाला। साथ ही टीम ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए।

मृतक का नाम अजय कुमार है। वह उप्र के हरदोई जिले का रहने वाला था। पुलिस को शव के पास से इसका एक पर्स मिला, जिसमें की एक डायरी, कुछ पैसे और आधार कार्ड हैं।फिलहाल स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है लेकिन जो डायरी मिली थी, उसमें कई नंबर लिखे हुए हैं, जिसे पुलिस फोन पर बातचीत कर मृतक अजय के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि इसकी मौत कैसे हुई।

Exit mobile version