India Ground Report

New Delhi : फिर से शुरू हुई राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन की मतगणना

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतगणना सोमवार को फिर शुरू हो गई है। इसके पहले निर्वाचन अधिकारी ने 23 मार्च को बार एसोसिएशन के चार पदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए थे।

भारी अव्यवस्था और व्यवधानों के बीच राऊज एवेन्यू कोर्ट में बार एसोसिएशन की गिनती चल रही है। इस बीच खबर है कि मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका आज दायर कर दी गई है। 23 मार्च को निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर पर वकील नीरज ने जीत दर्ज की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर विकास त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है। राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेक्रेटरी के पद पर विजय विश्नोई और ट्रेजरार के पद पर प्रियंका तिवारी ने जीत दर्ज की है।

उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार विकास त्रिपाठी का चुनाव हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। विकास त्रिपाठी को पहले उपाध्यक्ष के लिए नामांकन के अनुकूल नहीं माना गया था, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी और चुनाव परिणाम अंतिम फैसले के आधार पर करने का आदेश दिया था।

राऊज एवेन्यू कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव 21 मार्च को भारी अव्यवस्था के बीच संपन्न हुए थे। 21 मार्च को करीब दोपहर तीन बजे धांधली की शिकायतों के बाद मतदान रोक दिया गया था। फिर शाम को करीब साढ़े छह बजे दोबारा मतदान कराया गया। उसके बाद मतगणना 22 मार्च को शुरू हुई। राऊज एवेन्यू कोर्ट में मतगणना भी विवादों से नहीं बच पाई और 22 मार्च को रात करीब ढाई बजे एक उम्मीदवार ने धांधली का आरोप लगाते हुए मतगणना रुकवा दी। उसके बाद से उम्मीद थी कि 23 मार्च को मतगणना होगी। उम्मीदवार और उनके समर्थक दिनभर जुटे रहे, लेकिन मतगणना शुरू नहीं हुई। अब सेंट्रल दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतगणना सोमवार को फिर शुरू हो गई है।

Exit mobile version