India Ground Report

New Delhi : आपत्तिजनक बयान देने पर केजरीवाल व खड़गे के खिलाफ हुई शिकायत

नई दिल्ली: (New Delhi) नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक नए विवाद में घिर गए हैं। उनके खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी गई है।

केजरीवाल और खड़गे समेत कुछ अन्य नेताओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान देने के आरोप में इनके खिलाफ नई दिल्ली जिला स्थित कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दी गई है। हालांकि, पूरे मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि राजनीतिक फायदे के लिए केजरीवाल और खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए ऐसे बयान दे दिए, जिसने दो समुदायों/समूहों के खिलाफ दुश्मनी पैदा होने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा होने का खतरा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर चार ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है। जब संसद भवन का शिलान्यास हुआ था, तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था।

अब उद्घाटन कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक हैं। वे सरकार और विपक्ष के साथ ही हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करती हैं। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करतीं तो ये लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार के कमिटमेंट का प्रतीक होता।

Exit mobile version