India Ground Report

New Delhi : प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस रिटेल को मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने रिलायंस रिटेल के जर्मनी की कंपनी मेट्रो एजी के भारत में थोक व्यापार का अधिग्रहण करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अनुषंगी है जबकि मेट्रो एजी की मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया भारत में थोक व्यापार करती है।

पिछले साल दिसंबर में यह घोषणा हुई थी कि ‘आरआरवीएल ने 2,850 करोड़ रुपये में कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए समझौते किए हैं।’

नियामक ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गयी है।

Exit mobile version