India Ground Report

New Delhi : कोयला क्षेत्र ने फरवरी में आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 फीसदी की उच्चतम वृद्धि दर्ज की

नई दिल्ली : देश के आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) में कोयला क्षेत्र ने फरवरी 2024 के दौरान उच्चतम वृद्धि दर्ज की है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ प्रमुख उद्योगों (आधार वर्ष 2011-12) के सूचकांक के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान कोयला क्षेत्र ने 11.6 फीसदी (अनंतिम) की उच्चतम वृद्धि दर्ज की है।

मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि कोयला उद्योग का सूचकांक फरवरी 2024 के दौरान बढ़कर 212.1 अंक तक पहुंच गया है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 190.1 अंक था। इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से फरवरी 2023-24 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.1 फीसदी बढ़ गया है।

मंत्रालय के मुताबिक कोयला उद्योग में पिछले आठ महीनों के दौरान निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि हो रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में आठ प्रमुख उद्योगों की समग्र वृद्धि की तुलना में इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वृद्धि के फलस्वरूप फरवरी 2024 के दौरान कोयले का उत्पादन बढ़कर 96.60 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11.83 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों-सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद एवं इस्पात के संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन प्रदर्शन को मापता है। आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में फरवरी 2024 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

Exit mobile version