India Ground Report

New Delhi : ‘आपरेशन मिलाप’ के तहत बच्चे को परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली : कापसहेड़ा थाना पुलिस ने 17 मार्च को अपने परिवार से बिछडे एक नाबालिग बच्चे को ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत परिजनों से मिला दिया। बच्चा परिवार के साथ पार्क में घूमने आया था। इसी दौरान खेलते हुए पार्क से बाहर चला गया और रास्ता भटक गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को उसके गुम होने की सूचना दी थी।

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 17 मार्च की रात 8 बजे मूलचंद नाम के शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि उनका छह साल का बेटा गुम हो गया है। पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची और लगातार छानबीन शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला कि दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के पास ताऊ देवीलाल पार्क में घूमने आया था। बच्चा खेलता हुआ परिजनों से बिछड़ गया। परिजनों ने उसे ढूंढा नहीं मिलने पर पुलिस को फोन किया। एसएचओ नवीन कुमार की टीम ने बच्चे के फोटो को वहां के आसपास के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा। पेट्रोलिंग स्टाफ को भी सर्च पर लगाया। करीब डेढ़ घंटे के बाद बच्चा पुलिस को पार्क से काफी दूर भटकता हुआ मिल गया। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version