India Ground Report

New Delhi : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई करेगी पूछताछ

नई दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है। अधिकारियों ने कल (शुक्रवार) यह जानकारी दी। सात महीने में यह दूसरी बार है, जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। पिछले साल अक्टूबर में भी मलिक से पूछताछ हो चुकी है। मलिक ने कहा है कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए अपने अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है। फिलहाल वह राजस्थान जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इसके लिए 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी है। सनद रहे सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू-कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।

Exit mobile version