
New Delhi: सीबीआई ने दिल्ली की कंपनी के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में पांच स्थानों पर तलाशी ली

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली की एक पैकेजिंग कंपनी रेवा स्केन्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में शुक्रवार को दिल्ली में पांच स्थानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ बैंकों (Banks against this company) के संघ से कथित तौर पर 69.33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। इसमें बैंक ने आरोप लगाया कि कंपनी के वित्त में गंभीर अनियमितताएं हैं मसलन धन की हेराफेरी, बहीखातों में गड़बड़ी और जालसाजी तथा ऐसा करके कंपनी ने 2011 से 2016 के बीच बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने कंपनी के पूर्व निदेशकों से जुड़े दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की।