India Ground Report

New Delhi : सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के कटनी में पश्चिम मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर को एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंजीनियर एस. के. सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप में एक शिकायत के तहत मामला दर्ज किया गया कि उसने चार ‘हुक बोल्ट मशीनों’ की आपूर्ति के लिए शिकायतकर्ता के 25.84 लाख रुपये के लंबित ‘बिल’ को चुकाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने बताया कि आरोप है कि सिंह ने बिल का तीन प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था जो करीब 69,000 रुपये होता है और पहली किस्त के रूप में 40,000 रुपये की मांग की।

उन्होंने बताया, “सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी भी ली गई।”

Exit mobile version