New Delhi : सीबीआई ने बीएसएफ कार्यालय में तैनात अधिकारी को घूस लेते किया गिरफ्तार

0
21

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF) कार्यालय में तैनात सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer) (AAO) को सीबीआई ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 जुलाई को तब की गई जब सीबीआई को शिकायत मिली कि बीएसएफ कार्यालय में तैनात एएओ धर्मेंद्र कुमार वर्मा (AAO Dharmendra Kumar Verma) दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित एएओ ने उसके वेतन और बकाया बिलों का भुगतान करने के बदले 15 से 20 प्रतिशत की रिश्वत मांगी थी, जो कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपये बनती थी। बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि शिकायतकर्ता से पूरी राशि ली जाएगी। सीबीआई ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जाल बिछाकर आरोपित एएओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एएओ धर्मेंद्र (AAO Dharmendra) को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की पहली किस्त के तौर पर रिश्वत ले रहे थे। यह राशि पूरी 2 लाख रुपये की मांग का हिस्सा थी। सीबीआई ने उन्हें मौके से ही हिरासत में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीबीआई यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे घोटाले में और कौन-कौन शामिल है। क्या अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी इसमें लिप्त हैं, इसकी भी जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।