India Ground Report

New Delhi : सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में एक अफसर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) के पद पर तैनात अधिकारी संजीव बाली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

सीबीआई के अनुसार शिकायत मिली थी कि संजीव बाली (Sanjeev Bali) एक दुकानदार से 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर पैसे दिए जाते हैं, तो वे दुकान से कोई नमूना नहीं लेंगे और एक साल तक निरीक्षण भी नहीं करेंगे। इससे दुकानदार को कोई परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से अपना काम कर सकेगा। सीबीआई ने 25 अगस्त को इस शिकायत पर कार्रवाई की और एक जाल बिछाया। जैसे ही संजीव बाली ने दुकानदार से 10 हजार रुपये लिए, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद सीबीआई ने उनके घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली। वहां से 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और कई जरूरी कागजात मिले हैं। अभी इन सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version