India Ground Report

New Delhi : बीकेई से जुड़ा आतंकी करनबीर गिरफ्तार

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेई) से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए करनबीर उर्फ करन (22) को (terrorist organization Babbar Khalsa International (BKE) and arrested Karanbir alias Karan) गिरफ्तार किया है। करनबीर पंजाब के जिला गुरदासपुर से पकड़ा गया। वह अप्रैल 2025 में थाना किला लाल सिंह, बटाला (पंजाब) पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था।

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक (Special Cell DCP Amit Kaushik) ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि करनबीर को आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जांच स्पेशल सेल कर रही है। पूछताछ में उसने ग्रेनेड हमले में अपनी संलिप्तता कबूल की है। आगे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा रही है।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल सेल को इस आतंकी मॉड्यूल की जानकारी तब मिली जब 22 जुलाई को आकाशदीप उर्फ बज्ज को इंदौर (मध्य प्रदेश) से पकड़ा गया। वह भी किला लाल सिंह थाने पर हुए हमले में शामिल था। आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में करनबीर का नाम सामने आया। डीसीपी के अनुसार पूछताछ में करनबीर ने बताया कि वह सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से विदेश में बैठे एक बीकेई हैंडलर के संपर्क में था। उसे हमले के लिए फंड भी विदेश से मिला था। इतना ही नहीं, हमले को अंजाम देने वाले दो आतंकियों को करनबीर ने अपने घर पर रुकवाया भी था। पुलिस के अनुसार, करनबीर का भाई गुरसेवक भी इस हमले में शामिल था और उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि हमले के बाद हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया नामक आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली और दिल्ली को भी धमकी दी थी।

Exit mobile version