India Ground Report

New Delhi: भाजपा का देश से वादा, मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों का होगा

नई दिल्ली(New Delhi) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की दो अहम उपलब्धियां और आने वाले तीसरे कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकता देश के सामने रखी है। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो के साथ लिखा है-”मोदी सरकार के 10 वर्षों का हिसाब और आने वाले 10 वर्षों के विकास का रोडमैप। हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा।”

भारतीय जनता पार्टी ने बेहद ईमानदारी के साथ देश को बताया है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में यूपीए के समय के गड्ढे भरे गए। दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इस अवधि में नए भारत की नींव रखी गई। भाजपा ने वादा किया है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत के निर्माण को नई गति दी जाएगी।

Exit mobile version