नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अशोक रोड से आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च P(urvanchal Samman March) निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ कथित टिप्पणी का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन चलाया और हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
एनडीएमसी सदस्य दिनेश प्रताप सिंह एवं पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में लक्ष्मीनगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, भाजपा नेता सुमित भसीन, पूर्वांचल मोर्चा सह प्रभारी कौशल मिश्रा एवं मनीष सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी, भाजपा कार्यालय मंत्री बृजेश राय, भाजपा प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी, भाजपा नेता यासिर जिलानी, मोर्चा महामंत्री संजय तिवारी, विपिन बिहारी सिंह और हजारों पूर्वांचलवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि केजरीवाल पूर्वांचल समाज को जो शब्द बोले हैं, उसे वापस लेते हुए सभी से माफी मांगें।
प्रदर्शनकारियों ने 5 फिरोजशाह रोड स्थिति केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ते हुए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन चलाकर रोका और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में मंदिर मार्ग थाना ले जाया गया। सांसद मनोज तिवारी प्रदर्शनकारियों से मिलने गए और वहां कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
मंदिर मार्ग थाने के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ पूर्वांचलवासियों को ही नहीं बल्कि दिल्ली में रहने वाले ऑटो वाले, झुग्गी वाले और वे सभी कारीगर, जो दिल्ली में रोज़गार के लिए रहते हैं, उन सब को गाली देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह जो ख़ुद पूर्वांचलवासी हैं, वह अपने नेता से ही पूछें कि क्या वह दोगले हैं, क्योंकि केजरीवाल सभी पूर्वांचलवासियों को दोगला कह रहे हैं।
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि केजरीवाल हमेशा से ही पूर्वांचल समाज को गाली देने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हम सबको वह मंजर याद है जब कोरोना के समय में पहले कहा कि आप सभी किरायदारों को दिल्ली सरकार किराया देगी लेकिन जब कोरोना अपने चरम पर था, उस वक्त इन्होंने सभी को बस में भरकर आनंद विहार बॉर्डर पर मौत के मुंह में छोड़ दिया। हम लिट्टी चोखा खाएंगे लेकिन अपने स्वाभिमान के साथ हम कभी समझौता नहीं करेंगे।
दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा कि केजरीवाल ने पूर्वांचल समाज को सिर्फ एक वोट बैंक समझा है और पिछले दस सालों से सिर्फ वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है। केजरीवाल ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाकर पूर्वांचलवासियों को हमेशा ही नीचा दिखाने की कोशिश की। अभय वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने समाज के साथ मजाक करने का कम किया है। आज अगर पूर्वांचल समाज थम जाए तो दिल्ली नहीं चलेगा। ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल की नियत और नीति में काफ़ी अंतर है। केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी है और यह उनके हर बयान में साफ़ दिखता रहता है। सागर त्यागी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।