नई दिल्ली:(New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का इस बार केरल में खाता खुल सकता है। पहली बार पार्टी दो सीटों त्रिशुर और तिरुवनंतपुरम में आगे चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी आजतक केरल में कोई सीट नहीं जीत पाई है। चुनाव आयोग के अनुसार यहां त्रिशुर सीट पर भाजपा के सुरेश गोपी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के वीएस सुनील कुमार से 57 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम सीट पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शशि थरूर से 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहा है। अगर रुझान जीत में बदलते हैं तो यह भाजपा का केरल की राजनीति में प्रवेश माना जाएगा।