India Ground Report

New Delhi : भाजपा ने मुंबई उत्तर मध्य से उज्जवल निकम को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा चुनाव सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ वकील उज्जवल देवराओ निकम को उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट कट गया है। भाजपा की ओर से शनिवार को जारी लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में एक उम्मीदवार की घोषणा करते हुए उज्जवल निकम को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि उज्जवल निकम 26/11 मुंबई हमले के आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ केस लड़ने के बाद चर्चा में आए थे। कसाब के मामले में विशेष लोक अभियोजक बनकर उन्होंने कसाब को फांसी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी। निकम ने 1993 बॉम्बे बम धमाका, हिट-एंड-रन मामला और पुणे सीरियल बम धमाके के मामले में भी अभियोजक रहे हैं।

Exit mobile version