India Ground Report

New Delhi : भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कांग्रेस के भ्रामक विज्ञापन पर कार्रवाई की मांग की

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में कांग्रेस के विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को भाजपा के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयोग मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, ओम पाठक, और अमित मालवीय शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कई प्रमुख अखबारों में राजस्थान में कांग्रेस की लहर शीर्षक से एक्जिट पोल जैसा प्रकाशित विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। ज्ञापन के मुताबिक राजस्थान में चुनाव से पांच दिन पहले एक्जिट पोल की तरह प्रकाशित विज्ञापन के जरिए आमजन को भ्रमित किया जा रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है । आयोग से इस पर कांग्रेस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version