India Ground Report

NEW DELHI : आयुष्मान खुराना यूनिसेफ-इंडिया के राष्ट्रीय राजदूत बने

नयी दिल्ली : यूनिसेफ-इंडिया ने शनिवार को हिंदी फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया।

बॉलीवुड के 38 वर्षीय अभिनेता इसके पहले यूनिसेफ-इंडिया के लिए ‘सेलेब्रिटी एडवोकेट’ के रूप में काम कर चुके हैं। राष्ट्रीय राजदूत के रूप में खुरान यूनिसेफ को हर बच्चे के अधिकारों को सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।

अभिनेता ने कहा कि उन्हें यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में बच्चों के अधिकारों के लिए वकालत को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया है।

खुराना ने कहा, ‘‘भारत में बच्चे और किशोर जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं उनको लेकर मैं उत्सुक हूं। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में मैं बच्चों से मिला और इंटरनेट सुरक्षा, साइबर-धमकी, मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर बोला।’’

उन्होंने कहा कि यूनिसेफ के साथ अपनी नई भूमिका में वह बाल अधिकारों के लिए मजबूती के साथ अवाज उठाते रहेंगे।

Exit mobile version