India Ground Report

New Delhi : एक्सिस ईकॉर्प आतिथ्य क्षेत्र में उतरी, एक साल में 10 से ज्यादा होटल खोलेगी

नयी दिल्ली : रियल एस्टेट कंपनी एक्सिस ईकॉर्प होटल कारोबार में उतर गई है। इसके तहत कंपनी ने उत्तराखंड में अपनी पहली संपत्ति खरीदी है। कंपनी की योजना अगले एक साल में पर्यटन स्थलों पर 10 से अधिक होटल खोलने की है।

दिल्ली-एनसीआर की कंपनी एक्सिस ईकॉर्प रियल एस्टेट, शिक्षा के साथ-साथ प्रौद्योगिकी कारोबार में सक्रिय है। वह महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एक बड़ी आवासीय परियोजना विकसित कर रही है।

अब कंपनी होटल व्यवसाय में उतरी है। उसकी पहली रिजॉर्ट संपत्ति जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकट स्थित है जिसका परिचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। यह रिजॉर्ट डीफैलोज नाम से है। कंपनी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केरल और गोवा तक विस्तार करना चाहती है। उसका इरादा 50 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त करने का है।

कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य कुशवाहा ने कहा कि भारत के आतिथ्य क्षेत्र ने 2022 में शानदार वापसी की है। वृद्धि का मुख्य कारक घरेलू पर्यटन है।

Exit mobile version