India Ground Report

New Delhi : ‘महाभारत’ का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा रिलीज

नई दिल्ली : (New Delhi) ‘महाभारत’ (Mahabharata) की कहानी एक बार फिर ओटीटी और छोटे पर्दे पर दिखाई देगी। ‘महाभारत’ का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर रिलीज होगा। इसके बाद 2 नवंबर से हर रविवार सुबह 11:00 बजे दूरदर्शन पर इसका प्रसारण होगा। यह श्रृंखला भारत और दुनिया भर के डिजिटल दर्शकों के लिए वेव्स ओटीटी के माध्यम से एक साथ उपलब्ध होगी। इस संबंध में प्रसारण प्रसार भारती और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने शुक्रवार को नई पीढ़ी के लिए महाभारत की पुनर्कल्पना करने के लिए साझेदारी की।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि उन्नत एआई उपकरणों का उपयोग करते हुए इस श्रृंखला में महाभारत महाकाव्‍य के व्‍यापक स्‍वरूप, उसके पात्रों, युद्धक्षेत्रों, भावनाओं और नैतिक दुविधाओं को सिनेमा के पैमाने और अद्भुत यथार्थवाद के साथ फिर से तैयार किया गया है। यह मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की भावना को मूर्त रूप देती है और यह दर्शाती है कि कैसे विरासत और नवाचार एक साथ आगे बढ़ सकते हैं।

प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी (Prasar Bharati Chief Executive Officer Gaurav Dwivedi) ने कहा कि प्रसार भारती हमेशा से राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व की गाथाओं को हर भारतीय घर तक पहुंचाता रहा है। लॉकडाउन के दौरान मूल महाभारत के पुनः प्रसारण ने हमें याद दिलाया कि ये कथाएं परिवारों और पीढ़ियों को कितनी गहराई से एक साथ जोड़ती हैं। यह एआई-आधारित पुनर्कल्पना में भागीदारी दर्शकों को भारत के सबसे महान महाकाव्यों में से एक का नए सिरे से अनुभव करने का अवसर प्रदान करती है। साथ ही इसमें परंपरा का सम्मान करते हुए कहानी बताने की अत्याधुनिक तकनीक को अपनाया गया है।

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक और समूह सीईओ विजय सुब्रमण्यम (Vijay Subramaniam, Founder and Group CEO of Collective Artists Network) ने इस साझेदारी पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि लाखों भारतीयों की तरह वह भी हर रविवार को टेलीविजन पर क्लासिक महाभारत देखकर बड़े हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव था जिसने हमारी कल्पना और संस्कृति से हमारे जुड़ाव को आकार दिया। महाभारत के साथ हमारी आशा है कि आज की पीढ़ी को इसके माध्‍यम से एक ऐसा भावपूर्ण अनुभव दिलाना है जो उनके लिए गहन और एकीकृत भाव से परिपूर्ण हो।

Exit mobile version