India Ground Report

New Delhi : तमिलनाडु के फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 30 महिला कर्मचारियाें की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली : (New Delhi) तमिलनाडु के थूथुकुड़ी जिले में शनिवार सुबह एक निजी मछली प्रसंस्करण संयंत्र में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से लगभग 30 महिला कर्मचारियाें की तबीयत बिगड़ गई। यह घटना थूथुकुडी के पुदूर पांडियापुरम में एक मछली प्रसंस्करण प्लांट और निर्यात सुविधा कंपनी में हुई, जहां तमिलनाडु और अन्य राज्यों की 500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक विद्युत दुर्घटना के कारण अमोनिया गैस सिलेंडर फट गया, जिससे यह गैस पूरे प्लांट में फैल गई। इससे श्रमिकों को घुटन, आंखों में जलन हाेने के साथ और उनमें बेहोशी जैसी स्थिति हो गई। बीमार महिला कर्मचारियों में 16 ओडिशा राज्य से हैं और बाकी तमिलनाडु से हैं। प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी के वाहनों और एम्बुलेंस द्वारा थूथुकुडी के निजी अस्पतालों एवीएम अस्पताल, राजेश तिलक अस्पताल और अरुलराज अस्पताल में ले जाया गया। थलामुथु नगर पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version