India Ground Report

New Delhi : एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में एनईपी के अनुरूप संशोधन, स्कूलों में 2024-25 सत्र से आने की संभावना

नयी दिल्ली : नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार संशोधित एनसीईआरटी की नयी पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में पेश किए जाने की संभावना है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार तैयार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नयी पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश किए जाने की संभावना है। यह एक लंबा काम है, लेकिन हम इसके लिए लक्ष्य बना रहे हैं। पाठ्यपुस्तकों को नयी एनसीएफ के अनुसार संशोधित किया जाएगा, जिस पर काम पहले से ही चल रहा है।”

संशोधित एनसीएफ के अनुसार विकसित एनसीईआरटी की सभी पाठ्यपुस्तकें डिजिटल प्रारूप में भी उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा, “चूंकि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि डिजिटल शिक्षा की मांग है, सभी नयी पाठ्यपुस्तकों को एक साथ डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी उन्हें डाउनलोड कर सके।”

यह उल्लेख करते हुए कि पाठ्यपुस्तकों में “ठहराव” नहीं होना चाहिए, अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक संस्थागत ढांचा विकसित किया जाएगा कि पाठ्यपुस्तकों को नियमित आधार पर अद्यतन किया जाए।

एनईपी 2020 में “5+3+3+4” पाठ्यक्रम शैक्षणिक संरचना की परिकल्पना की गई है। केंद्र ने 2020 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन को एक नयी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) विकसित करने के दायित्व से जुड़ी 12-सदस्यीय संचालन समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त कर स्कूल पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

Exit mobile version