India Ground Report

New Delhi/Ajmer : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन ने की निंदा

नई दिल्ली/अजमेर : अजमेर शरीफ दरगाह गरीब नवाज के गद्दीनशीन और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने बांग्लादेश में हालिया हिंसा और विभिन्न धार्मिक समुदायों के पूजा स्थलों पर हमलों की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत और असहिष्णुता के कार्य हमारे शांति, सम्मान और एकता के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं।

सलमान चिश्ती ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, जातीय अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हमला निंदनीय हैं। यह हिंसात्मक कृत्य न केवल व्यक्तियों और समुदायों को हानि पहुंचाते हैं, बल्कि हमारे विविध और जुड़े हुए विश्व के ताने-बाने को भी खतरा पहुंचाते हैं। यह अनिवार्य है कि हम एकजुट होकर शांति, परस्पर सम्मान और सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की वकालत करें।हमें मिलकर ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जहां प्रत्येक व्यक्ति, चाहे उसका धर्म कोई भी हो, सौहार्द्र और सुरक्षा में जी सके। उन्होंने बंगलादेश के सभी नेताओं और समुदायों से आग्रह किया है कि वह इन मुद्दों को सुलझाने और सौहार्द्र और समझ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आएं।

Exit mobile version