India Ground Report

New Delhi : कृषि स्टार्टअप सॉर्टेड ने 50 लाख डॉलर से अधिक राशि जुटाई

नई दिल्ली : मिल्कबास्केट के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गोयल की कृषि स्टार्टअप कंपनी सॉर्टेड ने कारोबार बढ़ाने के लिए शुरुआती पूंजी (सीड फंडिंग) के तौर पर 50 लाख डॉलर से अधिक राशि जुटायी है। स्टार्टअप का गठन गुणवत्तापूर्ण फलों और सब्जियों की आपूर्ति के लिए किया गया है।कंपनी ने कहा, ‘‘नितिन गुप्ता और साहिल मदान द्वारा सह-स्थापित प्रौद्योगिकी आधारित मंच ने अब तक अपने चल रहे आरंभिक दौर में 50 लाख डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है।’सॉर्टेड ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जी प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराएगी। ग्राहक अपनी रूचि के माध्यम…फोन कॉल, संदेश, ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से ऑर्डर दे सकेंगे। सॉर्टेड के संस्थापक और सीईओ अनंत गोयल ने कहा, ‘‘सॉर्टेड देश में फल एवं सब्जी खरीदने के तरीके को बदलने का प्रयास नहीं कर रही है, बल्कि यह मौजूदा आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित करने वाली अक्षमताओं को दूर कर रही है।’’

Exit mobile version