India Ground Report

New Delhi : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केन्द्र सरकार ने बनाया “मेंटल हेल्थ एंबेसडर”

नई दिल्ली : (New Delhi) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (World Mental Health Day) जगत प्रकाश नड्डा ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (टेली-मानस) (National Tele-Mental Health Program) ऐप का नया और बेहतर संस्करण लॉन्च किया। अब यह ऐप न सिर्फ 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा बल्कि इसमें चैटबॉट, आपात स्थिति में सलाह देने का मॉड्यूल और विजुअली इम्पेयर्ड (दृष्टिबाधित) लोगों के लिए सुविधाजनक फीचर्स जोड़े गए हैं। टेली मानस ऐप अब अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इन भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओडिया, पंजाबी शामिल हैं। इसके अलावा एक चैटबॉट फीचर (‘अस्मि’) भी जोड़ा गया है, जो उपयोगकर्ताओं को ऐप से जुड़ने और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी या मदद लेने की अनुमति देता है। इसके साथ इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) को मेंटल हेल्थ एंबेसडर घोषित किया गया। वे लोगों को सरकारी मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों का उपयोग करने और समय पर सहायता लेने के लिए प्रेरितकरेंगी।

निर्माण भवन में आयोजित कार्यक्रम में एप के लॉन्च के बाद अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि सुदृढ़ मन से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन एवं शरीर से स्वस्थ राष्ट्र बनता है। टेली-मानस मोबाइल ऐप के उन्नत संस्करण के शुभारंभ से किया, जिसमें अब मल्टी-लिंगुअल इंटरफेस, चैटबॉट ‘अस्मी’, दिव्यांगजन के लिए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स तथा आपातकालीन सहायता मॉड्यूल शामिल हैं। इन सुधारों का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को व्यापक, समावेशी और प्रभावी बनाना है।

नड्डा ने कहा कि नए फीचर्स से आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी और डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य नवाचारों की पहुंच देश के हर हिस्से तक बढ़ेगी। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर चर्चा को सामान्य बनाने और कलंक कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

जेपी नड्डा ने बताया कि टेली-मानस शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 28 लाख कॉल्स का समाधान किया गया है और प्रशिक्षित काउंसलर्स 20 से अधिक भाषाओं में सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 4,000 लोग इस सेवा से जुड़ रहे हैं, जिससे जागरूकता में वृद्धि का संकेत मिलता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव स्मति पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Health Secretary Smriti Punya Salila Srivastava)ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य इस वर्ष के संयुक्त राष्ट्र थीम का विशेष फोकस है और टेली-मानस जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को साकार करेंगे।

Exit mobile version