India Ground Report

New Delhi : अबू धाबी टी10 लीग की शुरुआत 18 नवंबर से

नई दिल्ली : (New Delhi) अबू धाबी टी10 लीग 2025 (Abu Dhabi T10 League 2025) की शुरुआत 18 नवंबर से होगी और इसका समापन 30 नवंबर को होगा। करीब दो हफ्ते चलने वाला यह तेज़-तर्रार टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का तोहफा देगा, जिसमें खेल जगत के कई बड़े नाम हिस्सा लेंगे।

इस सीजन का उद्घाटन मैच क्वेटा कैवेलरी और नॉर्दर्न वॉरियर्स (Quetta Cavalry and Northern Warriors) के बीच खेला जाएगा। इसके बाद मौजूदा चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स अपने खिताब की रक्षा के अभियान की शुरुआत दिल्ली बुल्स के खिलाफ मुकाबले से करेंगे।

यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम लीग चरण के दौरान एक-दूसरे से मुकाबला करेगी। लीग मैचों के बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ में जगह बनाएंगी। प्लेऑफ़ की शुरुआत 29 नवंबर को क्वालिफायर-1 से होगी, जिसमें लीग की शीर्ष दो टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा।

उसी दिन एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान की टीमें भिड़ेंगी। इस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला 30 नवंबर को खेले जाएंगे। क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता से भिड़ेगी और दिन के अंत में टूर्नामेंट के नए चैम्पियन का फैसला होगा। फाइनल के बाद शानदार समापन समारोह में विजेता टीम का सम्मान किया जाएगा और टूर्नामेंट की यादगार झलकियां पेश की जाएंगी।

Exit mobile version