India Ground Report

NEW DELHI : शहरों में 76 प्रतिशत महिलाएं कर रही हैं इंटरनेट का इस्तेमाल, ‘ट्रोलिंग’ चिंता का विषय: अध्ययन

नयी दिल्ली : भारत के शहरों में 10 में से कम से कम आठ महिलाएं विभिन्न कार्यों के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रही हैं लेकिन कई महिलाएं ऑनलाइन शोषण, दुर्व्यवहार, ट्रोलिंग (ऑनलाइन मंच पर गलत टिप्पणियों) से परेशान हैं और इसके खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं। लोकलसर्किल्स द्वारा कराए गए एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

अध्ययन में कहा गया है कि शहरों की 76 प्रतिशत महिलाएं परिवारों और दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रही हैं। वहीं 57 प्रतिशत महिलाएं सूचनाएं पाने और मनोरंजन के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रही हैं।

लोकलसर्किल्स ने अध्ययन की रिपोर्ट में कहा कि लगभग 83 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि उनके खिलाफ ट्रोलिंग, शोषण, दुर्व्यवहार, अवैध वसूली और धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए और ज्यादा कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, जिससे महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करते हुए ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें।

सर्वेक्षण के अनुसार, “इंटरनेट का उपयोग करते समय शहरी महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता ऑनलाइन यौन शोषण, ट्रोलिंग, दुर्व्यवहार, अवैध वसूली और धोखाधड़ी हैं।”

अध्ययन में देश के 301 शहरी जिलों के लगभग 23,000 प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें 61 प्रतिशत पुरुष जबकि 39 प्रतिशत महिलाएं थीं।

रिपोर्ट के अनुसार, इनमें 48 प्रतिशत पहली श्रेणी के, 35 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के और 17 प्रतिशत तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों से थे।

Exit mobile version