नई दिल्ली : (New Delhi) सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में (primary market) काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह कम से कम पांच कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने (launch their IPOs this week) वाली हैं। इनमें दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि तीन आईपीओ एसएमई सेगमेंट (mainboard segment, while three IPOs are from the SME segment) के हैं। इसके अलावा कल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 11 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होकर अपने कामकाज की शुरुआत करने वाली हैं।
सप्ताह के पहले दिन ही 15 सितंबर को टेक-डी साइबर सिक्योरिटी का 38.99 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने (Tech-D Cyber Security’s Rs 38.99 crore IPO is going to open for subscription) वाला है। इस आईपीओ में 17 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए 183 से 193 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 16 सितंबर को डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी यूरो प्रतिक सेल्स का 451.31 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 18 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए 235 से 247 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 60 शेयर का है।
इसके अगले दिन 17 सितंबर को टीएमटी बार बनाने वाली कंपनी वीएमएस टीएमटी का 148.50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला (September 17, the Rs 148.50 crore IPO of TMT bar maker VMS TMT is going to open for subscription) है। इस आईपीओ में 19 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए 94 से 99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 150 शेयर का है। 17 सितंबर को ही संपत अल्युमिनियम का 30.53 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 19 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए 114 से 120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
इसके अलावा गुरुवार 18 सितंबर को जेडी केबल्स का 95.99 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 22 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के लिए 144 से 152 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस सप्ताह 11 कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगी। सप्ताह के पहले दिन 15 सितंबर को ही वशिष्ठ लग्जरी फैशन के शेयरों की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। इसके अगले दिन 16 सितंबर को कृपालु मेटल्स, कार्बन स्टील इंजीनियरिंग, नीलांचल कार्बो मेटालिक्स और टॉरियन एमपीएस के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 17 सितंबर को देव एक्सीलरेटर, गैलेक्सी मेडिकेयर, अर्बन कंपनी, हाउस ऑफ मंगलसूत्रा और जय अंबे सुपरमार्केट्स के शेयर लिस्टिंग के जरिए शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत करेंगे। वहीं 18 सितंबर को एयर-फ्लोरा रेल टेक्नोलॉजी के शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग (September 18, the shares of Air-Flora Rail Technology will be listed in the stock market) होगी।