spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों ने स्टॉक मार्केट में...

New Delhi : लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों ने स्टॉक मार्केट में की एंट्री, फीकी शुरुआत के बाद आई तेजी

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज दो कंपनियां ने अपने शेयरों की लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इनमें एक कंपनी मेनबोर्ड सेगमेंट की है, जबकि दूसरी ओर कंपनी एसएमई सेगमेंट की है। दोनों शेयर आज मामूली प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए लेकिन बाद में खरीदारी के सपोर्ट से दोनों में तेजी आ गई।

ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Equipment Limited) के शेयर आज बीएसई में 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 258.40 रुपये के स्तर पर और एनएसई में 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 256 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी ने 215 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये शेयर उछल कर 287 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर की चाल में मामूली गिरावट भी आई। सुबह 11 बजे तक के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 282.52 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह आईपीओ निवेशकों को अभी तक के कारोबार में ही 31.08 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (Indo Farm Equipment Limited) का 260.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये इश्यू कुल 227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 242.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था।‌ इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 501.75 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 101.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

आज ही कई तरह के केमिकल पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स का उत्पादन करने वाली कंपनी टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Technichem Organics Limited) के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 4 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 55 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे, लेकिन आज इसकी लिस्टिंग 57.25 रुपये के स्तर पर हुई। निराशाजनक लिस्टिंग के बावजूद खरीदारों ने इस शेयर को हाथों हाथ लिया, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में इस शेयर की चाल में तेजी आ गई। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद ये शेयर 60.04 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को अभी तक के कारोबार से 9.10 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।

टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स का 25.25 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये कुल 425.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 101.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 1,078.90 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 329.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर