
Netflix : यूजर्स अब आसानी से नहीं देख पाएंगे Netflix, जानें क्या है Netflix के नए प्लान?

अब देश के मनोरंजकों को Netflix के इस्तेमाल में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। नेटफ्लिक्स पर लोग ढेरों मनोरंजक सामग्री का लुफ्त उठाते आ रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नेटफ्लिक्स के व्यापार में कमी देखने को मिल रही है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कमी को दूर करने के लिए नेटफ्लिक्स जोर-शोर से मेहनत कर रहा है। बताया जा रहा है कि, कंपनी नेटफ्लिक्स के ग्राहकों द्वारा पासवर्ड शेयर करने के मसले पर भी काम कर रही है। आइए, आपको बताते हैं कि नेटफ्लिक्स अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए क्या नया प्लान बना रहा है।
जल्द आ सकता है ऐड के साथ कंटेंट
जो ग्राहक अपने पासवर्ड को शेयर कर दूसरों को देते हैं, Netflix उन पर भी अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी के सीईओ रीड हेस्टिंग्स (CEO Reed Hastings) ने मनोरंजक कंटेंट के बीच विज्ञापन वाला कंटेंट लाने पर भी जोर दिया है।
यह साल 2022 के आखिर तक या फिर उससे पहले भी शुरू हो सकता है। वहीं, OTT कंटेंट प्लेटफार्म पर मौजूद डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पहले से विज्ञापन सामग्री के साथ अपना कंटेंट पेश करती आ रही है। जब नेटफ्लिक्स से इस बारे में सवाल किया गया तो जवाब में नेटफ्लिक्स द्वारा कहा गया है कि विज्ञापन के साथ कंटेंट आने वाले कुछ महीनों में शुरू हो सकता है।
पासवर्ड शेयरिंग पर रोक से होगा फायदा
इसका सीधा फायदा कंपनी को होने वाला है। नेटफ्लिक्स के पासवर्ड शेयरिंग मसले पर कंपनी के एनालिस्ट रिचर्ड ग्रीनफील्ड ने कहा है कि अगर यह मुद्दा हल हो जाता है, तो यूएस में 10 से 20 मिलियन कस्टमर्स बिना सब्सक्रिप्शन के कंटेंट नहीं देख पाएंगे।
Netflix नए स्टैंडर्ड और एचडी स्ट्रीमिंग के महीने भर वाले प्लान में 1.50 डॉलर से लेकर 15.49 डॉलर तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 4K स्ट्रीमिंग और प्रीमियम टायर की कीमत 19.99 डॉलर तक बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति में नेटफ्लिक्स काफी महंगा हो गया।