India Ground Report

Nawada: पिस्टल सटाकर बाइक लूटी, लुटेरों ने फोड़ा सर

नवादा:(Nawada) नवादा जिले कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चन्द्रदीप पथ पर महापुर मोड़ के पास एक युवक की तीन बदमाशों (scoundrels) ने पिस्टल सटाकर बाइक छीन लिया एवं विरोध करने पर लाठी से पीटकर सर फोड़ दिया।

इस सम्बंध में पीड़ित युवक द्वारा कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना रात्रि 10 बजे की बताई जाती है। पीड़ित युवक कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग गांव निवासी स्वर्गीय प्यारे महतो के पुत्र रमेश कुमार ने बताया कि जब वे महापुर गांव से अपने घर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से लौट रहे थे,तभी महापुर मोड़ के पास चन्द्रदीप की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर बाइक रुकवा दिया। एक बदमाश ने उन्हें पिस्टल सटाकर बाइक की चाभी छीन लिया तथा दूसरे ने उनके सर पर लाठी से प्रहार कर दिया । तीसरा उनका नोकिया कम्पनी का छोटा मोबाइल छीनकर बाइक और मोबाइल लेकर तीनों फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित युवक के द्वारा कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कौआकोल थानाध्यक्ष द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्दही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटरसाइकिल जप्त कर ली जाएगी।

Exit mobile version