India Ground Report

Nawada: नाबालिक के यौन शोषण मामले में एक युवक गिरफ्तार

नवादा:(Nawada) आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की सूचना पर नवादा साइबर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। बच्चे का यौन शोषण मामले को फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है।

नवादा जिले के ही एक युवक ने बच्चे के यौन शोषण से संबंधित अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल किया था।वहीं आर्थिक अपराध इकाई के सूचना पर साइबर थाना की पुलिस ने उस युवक को नवादा जिले के अकबरपुर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ गांव का निवासी विपिन कुमार बताया जाता है।

पुलिस ने इसके पास से वीडियो बनाने वाला 01 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।वही साइबर थाना की पुलिस अन्य अपराधियों की संलिप्तता आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पोस्ट करने के मामले में साइबर थाने की पुलिस ने एक युवक को अपने हिरासत में लिया है।पुलिस की गिरफ्त में रहें युवक द्वारा पिछले दिनों एक 4 वर्ष के बच्चे का यौन-शोषण से संबंधित अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया था।

साइबर थाना प्रभारी डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए पुलिस सक्रियता से काम कर रही है।

Exit mobile version