India Ground Report

NAVI MUMBAI : दशहरा सम्मेलन करने का अधिकार हमारा है: किशोरी पेडणेकर

नवी मुंबई : मुंबई महानगर पालिका की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि दशहरा सम्मेलन करने का अधिकार हमारा ही है। छत्रपति शिवाजी मैदान में जिन पांच कार्यक्रमों को करने की अनुमति है, उनमें से दशहरा सम्मेलन एक है और हम ही उसे आयोजित करेंगे। दरअसल शिंदे समूह के नेता नरेश म्हस्के ने कहा था कि दशहरा सम्मेलन करने का अधिकार हमें है, क्योंकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने हिंदुत्व छोड़ दिया है। इस पर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि सभी जगह आज कल चल रहा है कि ‘ 50 खोखे सब कुछ ओके ‘ इसलिए उन्हें लगता है कि सब कुछ ओके है, लेकिन यह लड़ाई कानूनी है और हम कानूनी तौर पर उसे लड़ रहे हैं। इसी के साथ किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मोहित कंबोज जैसे लोगों को केंद्र ने भौंकने के लिए ही रखा है और वो लोग अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, लेकिन जिस दिन इस लोकतंत्र में जनता को अधिकार मिलेगा, वह उन्हें उनकी जगह दिखा देगी। गौरतलब है कि मोहित कंबोज ने कहा था किवो रोहित पवार के भ्रष्टाचार को वो उजागर करेंगे, जिस पर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि पवार परिवार का महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा योगदान है इसलिए ये लोग बिना मतलब उस परिवार के सदस्यों पर निशाना साधते रहते हैं।

Exit mobile version