
Navi Mumbai : चोर समझकर जान से मारने की कोशिश, ये कैसा इंसाफ तुम्हारा?

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई। चोर समझकर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मारनेवाली भीड़ के 6 लोगों को नवी मुंबई की सानपाड़ा पुलिस (Sanpada Police of Navi Mumbai) ने गिरफ्तार कर लिया है। सानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामथ ने आज बताया कि मंगलवार की रात शिरावने में रहनेवाला एक व्यक्ति सानपाड़ा की एक दुकान में कुछ खरीदने आया था, तभी वहां एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था। वहां खड़े लोगों को मृत व्यक्ति पर मोबाइल चोरी करने का शक हुआ और उन लोगों ने उससे मोबाइल देने को कहा।
जब उसके पास मोबाइल नहीं मिला तो भीड़ ने उसे मारना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख वहां से जा रहे कुछ लोगों ने भी उसे मारना शुरू कर दिया। तभी किसी ने इस बात की जानकारी सानपाड़ा पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे भीड़ से बचाया।
(ये भी पढ़े -Mumbai : मुंबई और गोरखपुर के बीच 12 और साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें)
भीड़ से बचाकर पुलिस उसे वाशी के महानगर पालिका अस्पताल (Metropolitan Municipality Hospital) ले गई जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसकी जांचकर मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू की और वहां के सीसीटीवी कैमरों को तलाशा तो पता चला कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी में दिख रहे लोगों की तलाश शुरू की, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था और तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।