India Ground Report

NAVI MUMBAI : रियल इस्टेट में बढ़ रही है पारदर्शिता: अजोय मेहता

क्रेडाई-MCHI यूथ के द बिग लीप सेमीनार बोले: रेरा चीफ

नवी मुंबई : क्रेडाई एमसीएचआई-यूथ नवी मुंबई-रायगड़ की ओर से शुक्रवार द बिग लीप सेमीनार का आयोजन किया गया, जहां महारेरा के चेयरमैन अजोय मेहता और रिटायर्ड आईएएस राधेश्याम मोपलवार समेत रियल इस्टेट क्षेत्र के कई एक्सपर्ट ने मार्गदर्शन किया। यहां पैनल परिचर्चा के दौरान रियल इस्टेट से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर मंथन किया गया। क्रेडाई-एमसीएचआई यूथ नवी मुंबई के अध्यक्ष इजरैल शेख और टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्रेडाई नेशनल के पीआर हेड राजेश प्रजापति, नवी मुंबई अध्यक्ष विजय लखानी, रायगड़ के अध्यक्ष मधुशेठ पाटिल, महाराष्ट्रीय बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पाटिल, क्रेडाई एमसीएचआई के सेक्रेटरी धवल अजमेरा,एवं नालेज पार्टनर कोलायर्स इंडिया के प्रतिनिधि, बिल्डर्स और चैनल पार्टनर्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।

महारेरा से रियल इस्टेट में पारदर्शिता बढ़ रही है-अजोय मेहता
द बिग लीप सेमीनार के मुख्य अतिथि और महारेरा के चेयरमैन अजय मेहता ने दावा किया कि रेरा के कारण रियल इस्टेट में पारदर्शिता बढ़ रही है। बिल्डर्स और होम बॉयर्स की जिम्मेदारियां तय होने से लिटिगेशन बढ़े हैं, हालांकि उनका तेजी से समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि महारेरा का मकसद महाराष्ट्र में रियल इस्टेट क्षेत्र को एक बेहतरीन और सक्षम रेगुलेटर प्रदान करना है, जो ग्राहक और विकासकों के लिए उपयोगी हो।

नवी मुंबई में विकास की अपार संभावनाएं: राधेश्याम मोपलवार
वहीं वरिष्ठ आईएएस राधेश्याम मोपलवार ने कहा कि एमएमआर रीजन में खासकर नवी मुंबई में विकास की अपार संभावनाएं हैं। समृद्धि महामार्ग, जेएनपीटी, और इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही समेकित इन्डस्ट्रियल विकास के कारण रियल इस्टेट क्षेत्र में डिमांड बढ़ने वाली है। उन्होंने क्रेडाई एमसीएचआई यूथ के द बिग लीप सेमीनार को बिल्डर्स, और चैनल पार्टनर्स के लिए महत्वपूर्ण बताया।

एक्सपर्ट ने द बिग लीप को सराहा
वहीं सेमीनार में शामिल पैराडाईज ग्रुप के सीएमडी मनीष भटीजा, टाटा फिनैंस के वैभव अगरवाल समत कई एक्सपर्ट एवं बिल्डर्स और क्रेडाई-एमसीएचआई के पदाधिकारियों ने भी द बिग लीप सेमीनार को उपयोगी बताया। वहीं क्रेडाई-एमसीएचआई यूथ के नवी मुंबई अध्यक्ष मोहम्मद इजरैल शेख ने कहा कि लॉकडाउन के बाद नवी मुंबई और एमएमआर रीजन के साथ ही देश के अधिकांश शहरों में रियल इस्टेट सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि द बिग लीप सेमीनार के जरिए हमने एक्सपर्ट, बैंकर्स, औऱ चैनल पार्टनर को एक मंच पर इसीलिए इकट्ठा किया ताकि इमर्जिंग सेक्टर से जुड़ी जानकारियां साझा की जा सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि सेमीनार सबके लिए उपयोगी साबित होगा।

Exit mobile version