India Ground Report

NAVI MUMBAI : वाशी हॉस्पिटल के संविदा कर्मियों को अब तक नहीं मिली पिछले महीने की पगार

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के वाशी महानगर पालिका अस्पताल के कर्मचारियों को अब तक पिछले महीने की पगार नहीं मिली है। जबकि महानगरपालिका ने महीने के अंत में ही पैसे ठेकेदार के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए । उसके बावजूद अब तक ठेकेदार ने पैसे कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किए हैं। दरअसल कुछ महीने पहले तक एक परमानेंट ठेकेदार के अंतर्गत सभी कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन उसका कार्यकाल खत्म होने के बाद उसने आगे काम करने से मना कर दिया, जिसके चलते महानगरपालिका ने टेंपररी नए ठेकेदार को नियुक्त किया था और उसके अकाउंट में महानगरपालिका ने पैसे भी ट्रांसफर कर दिए थे लेकिन उसने अब तक पैसे कर्मचारियों के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किए हैं । जब नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर ने उससे उस बारे में पूछताछ की तो उसने कहा कि एक दो दिन के अंदर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे । इसी के साथ आयुक्त राजेश नार्वेकर ने घोषणा की है कि जल्द ही महानगर पालिका टेंडर निकालकर परमानेंट ठेकेदार की नियुक्ति करेगी । गौरतलब है कि आयुक्त राजेश नार्वेकर बुधवार को वाशी के महानगर पालिका अस्पताल का दौरा करने के लिए आज थे उस वक्त उन्होंने अस्पताल की स्थिति के साथ मरीजों को दिए जाने वाले इलाज और कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी सीधे जानकारी ली । आयुक्त ने कहा कि यह इमारत लगभग 20 साल से भी ज्यादा पुरानी हो गई है इसलिए उसमे कुछ काम की आवश्यकता पड़ेगी और हम आगे इस अस्पताल में आज की आवश्यकता के अनुसार किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा सकते हैं। उस बारे में हम विचार कर रहे हैं।

Exit mobile version