
Navi Mumbai : नवी मुंबई में एकही दिन करंट लगने से दूसरी मौत

पुरुषोत्तम कनौजिया
Navi Mumbai : नवी मुंबई में रविवार की रात करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। पहली मौत एक 17 वर्षीय लड़के की वाशी के सेक्टर 17 में हुई वहीं दूसरी मौत तुर्भे नाका में एक डॉक्टर की हुई। मृतक युवक कल रात वाशी सेक्टर 17 की सरला मनोहर सोसायटी के कंपाउंड में क्रिकेट खेल रहा था। खेलते – खेलते उसकी गेंद वॉचमैन के केबिन में चली गई। जिसे लेने के लिए युवक उस केबिन में गया था। वहां स्थित एक खंबे को उस लड़के ने जैसे ही छुआ वह उससे चिपक गया और थोड़ी ही देर में वह दूर जाकर गिरा। जिसमे उसकी मौत हो गई । मृतक युवक का नाम सिद्धार्थ अवस्थी है। सूचना मिलते ही महानगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और उसे रात में ही वाशी के महानगर पालिका अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने माता – पिता का इकलौता पुत्र था। इस मामले में वाशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है। वहीं दूसरी घटना रविवार की रात तुर्भे में घटी जहां एक डॉक्टर अपनी छत पर तालपत्री डालने गया था और वहां एक खुला तार स्पर्स हो गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक डॉक्टर एसपी पाटिल मिलेनियम हॉस्पिटल में काम करते थे। हालांकि उनके मामले में तुर्भे पुलिस का कहना है कि ये मौत हार्ट अटैक हो सकती है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।