spot_img
HomelatestNAVI MUMBAI : बरसाती बीमारियों से शहर को बचाए महानगर पालिका :...

NAVI MUMBAI : बरसाती बीमारियों से शहर को बचाए महानगर पालिका : गणेश नाईक

पुरूषोतम कनौजिया
नवी मुंबई : भाजपा विधायक गणेश नाईक ने मंगलवार को नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर शहर को बारिश के कारण होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने की अपील की। इस अवसर पर गणेश नाईक ने कहा कि शहर में बरसात से होने वाली बीमारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसलिए महानगर पालिका जल्द से जल्द इन बिमारियों से लड़ने के लिए प्रयास शुरू करे। जिस पर आयुक्त ने कहा कि हमारे प्रयास जारी हैं। लगातार शहर में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे नालियों में मच्छर न पनपे इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोग अपने घरों में जिन बर्तनों में पानी भरते हैं, उन्हें समय – समय पर साफ करते रहें, ताकि घर के स्वच्छ पानी में भी डेंगू और मलेरिया के मच्छर न पनप पाएं। भाजपा विधायक गणेश नाईक ने कहा कि जल प्रदूषण से होनेवाली बीमारियों की तरफ भी ध्यान दें और लोगों के घरों में जाने वाले पानी की शुद्धता का भी ख्याल रखें । इसी के साथ गणेश नाईक ने कहा कि महानगर पालिका के विद्यालयों के विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से गणवेश और पुस्तकें खरीदने के लिए उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। जिन बच्चों के परिजनों का बैंक अकाउंट नहीं है, उनके लिए महानगरपालिका गणवेश और पुस्तकें एक दुकान से उपलब्ध करवा दें । आवश्यकता हो तो इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ऐप का निर्माण करें और सुविधा का फायदा ले चुके लोगों का नाम ऐप से हटा दिया जाए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर